आज के समय में Social Media की क्या सकती है सायद इसके बारे में मुझे आपको बताने की तनिक भी जरुरत नहीं है आज के समय में Social Media इतनी बड़ी पावर है ये एक पल में किसी को भी राजा बना सकती है.
Table of Contents
Instagram par follower Kaise Badhaye|How to Increase Follower On Instagram In Hindi-
दोस्तों अब बात करते है की आप Instagram पर follower कैसे बढ़ा सकते है तो इसके लिए जो भी मैं आज आपको स्टेप्स बताता हूँ उनको आपको एक एक करके करना है और मैं ये दवा करता हूँ की इस प्रोसेस को करते करते ही आपके कुछ ना कुछ तो follower तो जरूर बढ़ जायेंगे ।
1.सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर में इंटग्राम एप्प डाउनलोड करकर इनस्टॉल कर लेना है
2. अब आपको अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट को signup करने के बाद उसको ओपन कर लेना है ।
3.जो मैं काम होता है वो अब शुरू होता है आपको अपने इंस्टाग्राम को ठीक से design करना है यानि की एक अच्छा सा Profile फोटो को लगाना है और एक बहुत ही Attractive सी Bio को लिखना है ।
4.अब आपको अपने Instagram अकाउंट पर अच्छी अच्छे अच्छे डिज़ाइन की पोस्ट करते रहने है या वो आप Post कर सकते है या फिर आप Reel भी अपलोड कर सकते है
Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए जरुरी Tips-
दोस्तों अब तक आपको समझ में आ गया होगा की आप Instagram par follower Kaise Badhaye तो अब बात करते है की आपको जो भी मैंने ऊपर आपको तरीका बताया है उसको करते समय आपको किन किन बातो को ध्यान में रखना है।
1.आप जब भी अकाउंट को बनाये तो आपको आपको अपने उस अक्कुनत को Facebook से जरूर जोड़े।
2.जब भी आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये तो उसमे आपको अपना एक Profile फोटो को जरूर लगाना है और जो भी आप Profile फोटो को लगाए वो Attractive होना चाहिए साथ ही साथ उस फोटो में आपका चेहरा बिलकुल साफ दिखाई देना चाहिए अगर आप किसी कंपनी के नाम से अकाउंट बना रहे है तो इस केस में आपको उस कंपनी का Logo का उसे करना चाहिए
3.जब भी कोई भी इंसान किसी को भी follow करता है तो सबसे पहले वो उसकी Bio को चेक करता है तो आपको एक बहुत ही Attractive Bio बनानी है
4.आपको Daily पोस्ट करनी है और खासकर जब जब आपका अकाउंट बिलकुल ही नया है।